Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsViolent Attack on Village Head s Family Amid Electoral Rivalry in Majhiya

घर में घुसकर प्रधान की पत्नी सहित महिलाओं से मारपीट

Hardoi News - तीन नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्जपिहानी,संवाददाता। थाना क्षेत्र के मझिया गांव में प्रधान के घर में घुसकर प्रधान की पत्नी सहित घर की अन्य महिलाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 20 Feb 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर प्रधान की पत्नी सहित महिलाओं से मारपीट

पिहानी, संवाददाता। मझिया गांव में प्रधान के घर में घुसकर प्रधान की पत्नी समेत घर की अन्य महिलाओं के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। मामले में पुलिस ने प्रधान के भाई की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मझिया गांव के प्रेमकुमार गांव के सूरज सिंह, बब्बू, सचिन और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाते हुए बताया कि बुधवार की शाम को चुनावी रंजिश को लेकर उक्त लोग घर में घुस आए। गाली-गलौज करते हुए घर की महिलाओं, प्रधान धीरेंद्र कुमार की पत्नी साधना के अलावा नीरवती, कमला देवी को मारने पीटने लगे। जब वह और उसके पिता कमलेश कुमार बचाने पहुंचे तो उन्हें भी मारापीटा। तमंचे से जान से मारने की धमकी दी। कहा कि चुनाव से पहले प्रधान धीरेंद्र कुमार को जान से मार देंगे। आरोप है कि घर में आग लगा देने और गांव से भगा देने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर विद्यासागर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें