बाजार से अवैध कब्जा हटाने की एसडीएम से शिकायत
अतरौली के बहुती ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है, जिसमें अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक ने बाजार में कब्जा कर लिया है,...
अतरौली थाना क्षेत्र के बहुती ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बाजार में दबंग द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर कराकर पूरे मामले की लिखित शिकायती पत्र दिया है। बहुती प्रधान सुषमा देवी ग्रामीण, उमेश, सर्वेश, सुरेश, अनुज, रोमी, गुड्डू, भैयालाल सहित ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया की बहुती के मजरा गोविंद खेड़ा गांव के उत्तर में ग्राम पंचायत की आरक्षित बंजर भूमि है। यहां पर पांच दशक से साप्ताहिक बाजार लगती चली आई है। करीब छह वर्षों से गांव के ही युवक ने बाजार में अपने रोजमर्रा जरुरतों के लिए दुकान लगाता था। उसके बाद बाजार में अण्डा बेचने लगा, धीरे-धीरे बाजार में कब्जे की नियति से वहीं झोपड़ पट्टी डाली अब पक्की नींव बनाकर टीन शेड डालकर अपने परिवार के साथ रहने लगा और भैंस मुर्गी पालन कर रहा था। अब पूरी तरह कब्जा करने की नियति से हल्का लेखपाल से लेन-देन करके वहां पक्का निर्माण कर टीन शेड डाल कर रहा रहा है। जिससे बाजार में आने वाले दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया मामला की जांच कराकर अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा। जिससे साप्ताहिक बाजार परांपरागत चलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।