हरदोई में माइनर की सफाई में लापरवाही, किसान खफा
हरदोई जिले के दुल्हापुर गांव में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर माइनर की सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सफाई के नाम पर केवल झाड़ियों की सफाई की जा रही है, जबकि माइनर की सिल्ट निकाली...
हरदोई। जिले में दुल्हापुर गांव में हो रही माइनर की सफाई में ग्रामीण ठेकेदार पर सफाई के नाम पर महज खानापूरी करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि माइनर की सफाई में लापरवाही बरती जा रही है। इसकी जांच कराई जाए। ग्रामीण राजपाल गुप्ता, नत्थूलाल, बुद्धप्रकाश, रघुवीर गौतम आदि ने बताया कि गांव से निकले माइनर की इन दिनों सफाई की जा रही है। लेकिन सफाई के नाम पर आसपास की झाड़ियों को साफ करके नीचे जुताई कर दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब माइनर की सिल्ट निकाली नहीं जा रही है तो गहराई नहीं हो पाएगी। नतीजतन पानी खेतों तक नहीं पहुंच पायेगा। उन्होंने कहा कि आपत्ति जताने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर इसी तरह माइनर की सफाई होती हुई तो बाद में सभी किसानों को परेशानी उठानी पड़ेगी क्योंकि पानी खेतों तक नहीं पहुंच सकेगा। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मौके पर जांच करके सही से माइनर की सफाई कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।