Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsVillage Head Attacked During Government Work in Ramnagar

सरकारी कार्य करा रहीं प्रधान पर हमला, सात पर रिपोर्ट

Hardoi News - संडीला के ग्राम रामनगर में एक ग्राम प्रधान अनीता सिंह पर गांव के लोगों ने सरकारी काम के दौरान लाठी-डंडों से हमला किया। अनीता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल ने बताया कि सात हमलावरों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 17 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on

संडीला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर में सरकारी काम करा रहीं प्रधान पर गांव के ही लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम नारायणपुर सूंडा निवासी ग्राम प्रधान अनीता सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 11 जनवरी को रामनगर गांव क्षेत्र में स्थित उनकी ग्राम सभा में सरकारी कार्य करवा रही थी। तभी ग्राम रामनगर के ही रहने वाले रामजीत, रामकेशन, राजेश्वर, सुनीला, रामकली, मिलन, हरीनाथ यह लोग एक राय होकर लाठी डंडा लेकर हमलावर हो गए। गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें