पिहानी में जर्जर भवन में चल रहा पशु चिकित्सालय
ररर
फोटो 03- पिहानी में इसी जर्जर भवन में चल रहा है पशु चिकित्सालय पिहानी। हिन्दुस्तान संवाद पुलिस चौकी के पास स्थित पशु चिकित्सालय जर्जर भवन में चल रहा है। इस भवन की दीवारें व छत गिरने की कगार पर खड़ी है। किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार मरम्मत कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।पशु चिकित्सालय के पास अपना कोई निजी भवन नहीं है। काफी दिनों से गोपामऊ चुंगी पर आलू स्टोर के पीछे सोसाइटी के किराए के भवन में पशु चिकित्सालय चल रहा है। खस्ताहाल भवन गिरने के कगार पर है। यहां पर न तो दरवाजे सही है, न कोई भी दीवार सही है। पिहानी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.रमाकांत गौतम ने बताया कि अपना भवन न होने के कारण मजबूरन अस्पताल किराए की बिल्डिंग में चल रहा है। कई सालों से विभाग अस्पताल का नया भवन बनाने के लिए सोच रहा है। लेकिन जगह न मिलने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। जगह मिलने पर शीघ्र ही पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा।फार्मासिस्ट अनुज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल व वेदप्रकाश भी इस जर्जर भवन से काफी दुखी है। इसकी हालत तो बरसात में और अधिक खराब हो जाती है। जगह-जगह जलभराव और पानी टपकता रहता है। तब अभिलेख सुरक्षित रखने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं पशु पालक व स्टाफ को भीगने से बचने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर उदासीन रवैया अपनाए हैं। समस्या का समाधान कराने के लिए नेता कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।