घूंघट की ओर से की वोटों की चोट

बावन (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद गांव की बहुओं ने घूंघट की ओट से वोट की चोट

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 15 April 2021 11:01 PM
share Share

बावन (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद

गांव की बहुओं ने घूंघट की ओट से वोट की चोट की। महिलाएं अधिकांश जगहों पर दोपहर के वक्त मतदान करने के लिए निकलीं। पहले उन्होंने घरेलू काम निपटाए। इसके बाद मोहल्ले की महिलाओं की टोलियों के साथ बूथ तक पहुंचीं।

पूरे दिन भ्रमण करते रहे एसपी व डीएम

हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पूरे दिन मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। जहां-जहां से शिकायतें आईं वहां फौरन अफसरों का काफिला पहुंचा। साण्डी के गांव निजामपुर में बूथ की हकीकत अफसरों ने परखीं। सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्षता का पाठ भी पढ़ाया।

घूम-घूमकर कराया पुलिस ने सुरक्षा का एहसास

हरदोई। पुलिस कर्मियों ने गांवों में घूम-घूमकर सुरक्षा का एहसास कराया। अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में आने वाले व विवाद की आशंका वाले मतदान केंद्रों पर वे लगातार जायजा लेते रहे। गांव की गलियों में भी पहुंचकर लोगों से बेखौफ होकर वोट डालने के लिए कहा।

देर लगी तो लाइन में लगे लोग बैठ गए

हरदोई। वोट डालने के दौरान मतदाताओं को कई घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। इस दौरान कई अधेड़ उम्र के लोग थक गए। तब वे जहां जगह मिली वहीं पर बैठ गए। आराम करते-करते जब नंबर आया तब वोट डाला। बोले थकावट से डरेंगे नहीं। वोट जरूर डालेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें