परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम में लगाए जाएंगे नाइट विजन कैमरे
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए आवश्यक सुविधाओं की जानकारी साझा करने का आदेश दिया गया है। सभी प्रधानाचार्य और प्रबंधक को 25 सितंबर तक जानकारी अपलोड करनी है। यदि कोई बदलाव नहीं...
जिले में यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के संबंध में जरुरी सुविधाओं की जानकारी साझा करने का फरमान आ गया है। 17 सितम्बर को जारी हुए शासनादेश के मुताबिक सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधक 25 सितम्बर तक केन्द्रों से जुड़ी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। डीआईओएस बालमुकुंद ने बताया परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी भौतिक संसाधनों से जुड़ी जानकारी परिषद की वेबसाइड पर सभी जिम्मेदारों को अललोड करनी है। साथ ही कुछ बिंदुओं का खास ख्याल रखना है। बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए जो आधारभूत सूचनाएं अपलोड की गई थीं। अगर उसमें कोई तब्दीली नहीं है तो विद्यालयों के जिम्मेदार सूचनाएं अपडेट न करें। अगर कहीं कोई परिवर्तन हुआ है तो उसको जरूर अपलोड किया जाएगा। साथ ही ऐसे विद्यालयों की सूचनाओं के आधार पर डीएम की ओर से गठित तहसील स्तरीय समिति जांच करेगी। डीआईओएस ने बताया विद्यालयों में डीवीआर व स्ट्रांग रूम में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। डीवीआर का नाम, यूजर आईडी पासवर्ड आदि सूचनाएं परिषद के पोर्टल अपडेट की जाएं। विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक ऐसी सभी जानकारियों को संकलित करते हुए पोर्टल पर 25 सितम्बर तक अपलोड करें। जिससे आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।