Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईUP Board Exam Centers 144 Objections Filed Committee to Investigate

एसडीएम परीक्षा केंद्रों पर जाकर परख रहे हकीकत

हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के खिलाफ 144 आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं। उप जिलाधिकारी मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं। कुछ केंद्रों की दूरी अधिक होने और पिछली बार हटाए गए केंद्रों को फिर से बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 21 Nov 2024 05:41 PM
share Share

हरदोई। यूपी बोर्ड परीक्षा में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को लेकर 144 आपत्तियों को दर्ज कराया गया है। इनका निस्तारण करने के लिए उप जिलाधिकारी स्थलीय भ्रमण कर हकीकत परख रहे हैं। डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी आख्या मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल एक दर्जन परीक्षा केंद्र में खामियां होने से सूची से इनका नाम हटने की चर्चा है। बीते दिनों शिकायतें आई थीं कि कुछ केंद्र अधिक दूरी पर बनाए गए हैं। कुछ केंद्र तक जाने में विद्यार्थियों को 37 किमी तक की दूरी तय करनी होगी। वहीं कुछ ऐसे सेंटर बना दिए गए हैं जो पिछली बार हटा दिए गए थे। उनको सही कराने के लिए स्कूल संचालक भी दौड़ लगा रहे हैं।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी 19 नवंबर को बैठक कर सुनवाई कर चुकी है। उप जिलाधिकारी सदर, एसडीएम संडीला, एसडीएम शाहाबाद, उप जिलाधिकारी सवायजपुर और उप जिलाधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपत्तियों वाले परीक्षा केंद्र का मौके पर जाकर वास्तविकता परखें। जो भी तथ्य सामने आएं उसकी आख्या तैयार करें। ताकि किसी भी तरह की मनमानी न होने पाए। डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद का कहना है कि मानक पर खरे परीक्षा केंद्र ही बनेंगे। जो भी खामियां हैं। उनको दूर कर कमेटी बोर्ड को आख्या भेजेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें