अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत

पाली(हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद कस्बे से भरखनी जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 5 March 2021 10:21 PM
share Share

पाली(हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद

कस्बे से भरखनी जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर ट्राली समेत अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक चीनी मिल में गन्ना डालकर वापस अपनी ससुराल जा रहा था।

पाली थाने के सिपाही विजय कुमार व शिवकुमार ने बताया कि फर्रूखाबाद जनपद के थाना मेरापुर के गांव पिलखना निवासी 26 वर्षीय युवक अवधपाल की शादी पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव अलमापुर निवासी टेदालाल की पुत्री पूनम से तीन वर्ष पूर्व हुई थी। युवक के पास खुद का ट्रैक्टर ट्राली है, जो किराए पर चलाता है। युवक अपनी ससुराल अलमापुर में रहकर अपने ट्रैक्टर ट्रली से किराए पर गन्ना ढुलाई का काम करता था।

गुरुवार को अवधपाल अपने ट्रैक्टर ट्रली में गन्ना भरकर चीनी मिल रूपापुर गया हुआ था। गन्ना भरी ट्राली के रात में खाली होने पर युवक अलमापुर जा रहा था। तभी रास्ते मे भरखनी गांव से पहले मुड़रामऊ गांव की पुलिया के आगे एक पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार तड़के तीन बजे के आसपास टैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी तरफ पलट गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके नीचे दब गया। इससे उसके सिर में गम्भीर चोट लगने से मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक सूचना पर पिलखना से आये परिजन अवधपाल को लेकर चले गए। और वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक युवक के संतान के रूप में एक पुत्री है।

सड़क हादसे में पाली के व्यापारी की मौत

पाली/शाहाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

पाली शाहाबाद रोड पर शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुरीदापुर गांव के पास पाली कस्बा निवासी एक साइकिल व्यापारी की रोड दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पाली कस्बे के मोहल्ला काजिसरांय निवासी सलमा की रामलीला गेट के पास साइकिल की दुकान है। वर्षों से वह साइकिल की बिक्री व मरम्मत कार्य करते थे। बताते है कि शुक्रवार को वह बाइक से शाहाबाद किसी काम से गये थे। वापस आते समय शाम चार बजे के आसपास मुरीदापुर के पास शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्हागंज के गांव कुडरा मंझा निवासी रामगोपाल की बाइक से सलमा की बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को शाहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सलमा को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामगोपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें