डेंगू के मरीजों के लिए सीएचसी पर दो-दो वार्ड बने
जनपद में जहां डेंगू के लक्षणों जैसी बीमारी से लोग परेशान हैं। आए दिन बुखार लोगों की जान ले रहा है। चौतरफा हायतौबा मचने के बाद स्वास्थ्य विभाग इसे रोकने की तैयारियों में जुट गया है। जिम्मेदारों की...
जनपद में जहां डेंगू के लक्षणों जैसी बीमारी से लोग परेशान हैं। आए दिन बुखार लोगों की जान ले रहा है। चौतरफा हायतौबा मचने के बाद स्वास्थ्य विभाग इसे रोकने की तैयारियों में जुट गया है। जिम्मेदारों की मानें तो जांच की व्यवस्था भी पूरी है। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों में अभी तक दस डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं एक मरीज की मरने की बात स्वीकार की गई है।
सीएमओ डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी के मुताबिक जनपद के सभी सीएचसी पर डेंगू के मरीजों के दो वार्ड बना दिए गए। यहां 20 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। मरीजों के लिए मच्छर दानी की व्यवस्था की गई। सभी मानकों के अनुरूप वार्ड बनाए गए हैं। उनका यह भी कहना है कि सभी सीएचसी पर डेंगू के मरीजों की जांच के लिए किट उपलब्ध करा दी गई। कही भी अगर कमी है तो उसकी जानकारी होने पर तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी। दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। जिला अस्पताल में भी एक वार्ड की व्यवस्था की गई। जहां पर सिर्फ एक मरीज का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएचसी व पीएचसी में मरीज जाएं। चेकअप या उपचार में लापरवाही हो तो लिखित शिकायत करें। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में कसबा बिलग्राम व बेनीगंज डेंगू के निशाने पर है। बिलग्राम में भाजयुमो नेता समेत करीब दस लोगों की मौत बुखार से हो चुकी है। लोग इस बुखार को डेंगू बता रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इससे इनकार कर रहा है। वहीं अभी भी सैकड़ों लोग बुखार से ग्रसित हैं। अधिकांश लोग सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों के न मिलने व चेकअप का इंतजाम न मिलने पर निजी अस्पताल की शरण लेते हैं। कोरोना में चिकित्सकों की व्यस्तता के कारण भी डेंगू की तरफ सरकारी तंत्र का पर्याप्त ध्यान नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।