ट्रैक्टर से कुचलकर दो भट्ठा मजदूरों की मौत

बिलग्राम (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद बिलग्राम थानाक्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर ट्रैक्टर के पहिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 25 Feb 2021 05:02 AM
share Share

बिलग्राम (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद

बिलग्राम थानाक्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों पड़ोसी जनपद कन्नौज से ट्रैक्टर-ट्राली से ईंट को उतारने हरदोई जनपद के कस्बा सांडी गए हुए थे। वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पड़ोसी जनपद कन्नौज की सदर कोतवाली के गांव टिकुरियापुरवा निवासी महेश चंद्र और फूल सिंह ईंट भट्ठा पर मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालते थे। दोनों मंगलवार को साण्डी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली से ईंट लादकर आए थे। काम खत्म होने के बाद देर रात वे ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। तभी कटरा बिल्हौर हाईवे पर गांव कश्मीर के पास सामने से आ रहे बड़े वाहन की लाइट लगने से चालक संतुलन खो बैठा। सामने आगे का रास्ता ना दिखाई पड़ने पर चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दी। इससे ट्रैक्टर झटके के साथ धीमा हुआ लेकिन इस दौरान उसकी सीट पर बैठे महेश चंद्र और फूल सिंह उछलकर सड़क पर गिर गए।

आपाधापी के बीच ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके ऊपर चढ़ जाने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। सूचना परिवार के लोगों को दी गई। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बिजनेस कुमार के विरुद्घ मृतक के भाई फूलचंद्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उसके खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालक से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें