Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईTwo Incidents of Pickpocketing in Pali 30 000 Rupees and 25 000 Rupees Stolen

किसान की जेब काट 30 हजार रुपये उड़ाए

पाली के करीमपुर निवासी छोटे सिंह ने 17 कुंटल धान बेचकर 30,000 रुपये अपनी जेब में रखे थे, जो रास्ते में जेबकटने वालों द्वारा चोरी कर लिए गए। इसी तरह, गुजिदेई निवासी गुड्डू के 25,000 रुपये भी गोपालपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 22 Nov 2024 10:53 PM
share Share

पाली। थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी छोटे सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह ऑटो पर 17 कुंटल धान लादकर शाहाबाद गल्ला मंडी गए थे। धान बिक्री करने पर 33500 रुपये मिले थे। जिसमें 30 हजार रुपये पेंट की अंदर की जेब में रख लिए। बाकी 3500 रुपये दूसरी जेब में थे। दोपहर एक बजे के आसपास शाहाबाद के अल्हापुर तिराहे से एक टैम्पो पर बैठकर पाली के लिए निकले थे। रास्ते में गोपालपुर गांव के निकट एक पेट्रोल पम्प के पास जेब कट गई और 30 हजार रुपये गायब हो गए। जब शोर मचाया तो दो जेबकतरे टैम्पो रुकवाकर सामने से शाहाबाद की तरफ से आई दो बाइकों पर सवार होकर शाहाबाद की तरफ भाग गए। कार्यवाहक एसओ बीर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। जेबकतरों की तलाश की जा रही है।

ईंट लेने जा रहे युवक की कटी जेब

पाली। थाना क्षेत्र के गुजिदेई निवासी गुड्डू ने बताया कि वह दोपहर दो बजे के आस-पास ई-रिक्शा पर बैठकर पाली में ईंट भट्ठे पर जा रहा था। रास्ते में गोपालपुर के पास स्थित पेट्रोल के निकट ई रिक्सा पर बैठे अज्ञात शख्स ने जेब काट कर उसमें रखे 25 हजार पर हाथ साफ कर दिया। ई-रिक्शा रुकते ही जेबकतरा बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। कार्यवाहक एसओ बीर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें