Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTwo Fatal Road Accidents in Sandila Two Dead Two Injured

दो सड़क हादसों मे बाइक सवार दो युवकों की मौत, दो घायल

Hardoi News - हरदोई के सण्डीला क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। पहले हादसे में रहीश की कार से टक्कर में मौत हुई, जबकि दूसरे में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 13 Oct 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

हरदोई। सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसों मे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए गए। बिराहिमपुर मजरा अटवा निवासी रहीश अपनी बहन को संडीला में छोड़ने के बाद घर जा रहा था। उसी समय जाजमऊ के पास तेज गति से आ रही कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया वहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पत्नी सहित चार बच्चे हैं वही कार चालक सहित कार को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। दूसरी घटना तिलुईया गांव के पास हुई। वहां दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमे एक की मौत हो गयी दो घायल हो गए। इस हादसे में जनपद उन्नाव के मवई गांव निवासी वकील अपने गांव से तिलुईया पाइप डालने आ रहा था, दूसरी बाइक सवार जितेंद्र व अजय निवासी तिलुईया फैक्ट्री से काम करके घर जा रहे थे। तिलुईया गांव के पास आमने-सामने दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां वकील की मौत हो गई और जितेंद्र व अजय को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें