न्याय मांगने दो दर्जन लोग एसपी की चौखट पर पहुंचे
Hardoi News - एक चोरी के मामले में युवक को फर्जी तरीके से फंसाने को लेकर दो दर्जन लोग शनिवार को एसपी की चौखट पर पहुंचे। जहां पर न्याय की आस लगाकर लोगों ने सही कार्रवाई की जाए और कहा गलत तरीके से फंसाए जा रहे युवक...
एक चोरी के मामले में युवक को फर्जी तरीके से फंसाने को लेकर दो दर्जन लोग शनिवार को एसपी की चौखट पर पहुंचे। जहां पर न्याय की आस लगाकर लोगों ने सही कार्रवाई की जाए और कहा गलत तरीके से फंसाए जा रहे युवक को छोड़ा जाए।
कोतवाली शहर के बहलौली गांव निवासी रुचि अपने साथ करीब दो दर्जन लोगांे को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची। जहां पर उन्होंने बताया की ग्राम सभा के प्रधान से और उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके तहत प्रधान उसके पति को एक चोरी के मामले में फर्जी फंसाना चाहते हैं। शहर पुलिस प्रधान से मिली हुई है। उनके ही कहने पर उसके पति को प्रधान के दरवाजे पर बुलाया। जहां पहले तो सुलाह-समझौता कराने की बात कही, लेकिन इसके बाद पुलिस उसे लेकर कोतवाली गई। इससे परिजनों को आशंका है कि पुलिस कहीं न कहीं चोरी के मामले में उसके पति को फंसा ना दे। इसलिए एसपी से न्याय की मांग करते हुए छुड़वाने की मांग की है। परिजनों ने यह भी बताया जिस दिन चोरी की घटना हुई उस दिन उसका पति बाहर गया हुआ था। पूरे मामले की सही जांच करा ली जाए और दोषी व्यक्ति को ही जेल भेजा जाए। वहीं एसपी ने भी इस पूरे मामले में सही एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।