12 सेंटरों पर ढाई हजार लोगों को दूसरी बार में लगेगा टीका
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद जनपद में प्रथम चरण के दूसरे राउंड में होने वाले...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
जनपद में प्रथम चरण के दूसरे राउंड में होने वाले वैक्सीनेशन में ढाई हजार वर्करों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन से आई गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया मंगलवार को शासन से गाइडलाइन मिलने के बाद प्रथम चरण के दूसरे राउंड में होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कुछ पहले से ही तैयारियां हो चुकी थी। इस बार 22 जनवरी को टीकाकरण के लिए कुल 12 सेंटर चलेंगे। एक सेंटर पर दो सेशन चलेंगे। उनका कहना है इस तरह से पूरे जनपद में ढाई हजार वर्करों को इस दिन टीकाकरण किया जाएगा। उनका यह भी कहना है पहली बार में हो चुके वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। पहली बार में हो चुके वैक्सीनेशन में जिला महिला अस्पताल, हरपालपुर,संडीला सीएचसी पर ही वैक्सीनेशन किया गया था ।
दूसरी बार में वैक्सीनेशन में निर्धारित किए गए सेंटर में बेहंदर ब्लाक, भरावन, हरपालपुर कछौना, कोथावां, माधौगंज, मल्लावां, पिहानी, सांडी, संडीला ब्लाक के सीएचसी और जिला महिला अस्पताल, 100 बेड हस्पिटल शामिल किए गए हैं। यहां पर कुल 25 सेशन बनाए गए हैं।
स्वास्थ्य निदेशक की ओर से जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि जनपद में जितने लोगों को पहले चरण में टीकाकरण किया जा रहा है। उनकी दूसरी डोज भी सुरक्षित रखी जाएगी। 20 दिन बाद लगने वाली दूसरी डोज दी जाएगी। इसीलिए कुल वैक्सीन में 50 प्रतिशत ही लोगों को टीकाकरण किया जाएगा ताकि दूसरी डोज भी उनको आसानी से मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।