Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTruck Collision on Katra-Bilhour Highway Injures Drivers in Bilgram

ट्रकों की भीषण भिड़ंत में दो चालक घायल

Hardoi News - बिलग्राम कस्बे में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालक घायल हो गए हैं। एक चालक राशिद बरेली का और दूसरा आकाश बुलंदशहर का है। दोनों को उपचार के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 11 May 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
ट्रकों की भीषण भिड़ंत में दो चालक घायल

बिलग्राम। बिलग्राम कस्बे में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालक घायल हो गए। एक ट्रक कानपुर से और दूसरा बरेली से आ रहा था। दोनों एचडीएफसी बैंक के पास आमने-सामने भिड़ गए। दोनों ट्रैकों के चालक बुरी तरीके से फंस गए। पुलिस ने कटर मंगवा करके बॉडी को कटवाया तब जाकर के दोनों चालकों को निकाला जा सका। क्राइम इंस्पेक्टर हाकिम सिंह ने बताया कि एक ट्रक के चालक राशिद बरेली के रहने वाले हैं। वह कानपुर से माल लोड करके जा रहे थे। दूसरे ट्रक के चालक आकाश बुलंदशहर के निवासी हैं।

वह लखनऊ से बरेली माल लेकर जा रहे थे। घायल चालकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ट्रक चालकों गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें