Truck Accident in Sandila Vegetables Worth 20 000 Rupees Destroyed गुमटी पर पलटा मौरंग भरा ट्रक, सब्जी हुई बर्बाद, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTruck Accident in Sandila Vegetables Worth 20 000 Rupees Destroyed

गुमटी पर पलटा मौरंग भरा ट्रक, सब्जी हुई बर्बाद

Hardoi News - संडीला में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक गुमटी और पास की दीवार को नुकसान पहुंचा। सब्जी बेचने वाले दुकानदार चंदू की 20,000 रुपये की सब्जी बर्बाद हो गई। गनीमत रही कि गुमटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 13 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
गुमटी पर पलटा मौरंग भरा ट्रक, सब्जी हुई बर्बाद

संडीला। कस्बे में चक्कर रोड स्थित एक स्कूल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मौरंग से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसकी चपेट में एक गुमटी आ गई। वहीं, पास के प्लॉट में खड़ी एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गुमटी में सब्जी बेचने वाले दुकानदार चंदू निवासी निरालानगर के अनुसार हादसे में उसकी करीब 20 हजार रुपये की सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो गई। यह गुमटी ही उसकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र सहारा थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गनीमत रही कि हादसे के समय गुमटी में कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि भी हो सकती थी। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि ट्रक को हटवाकर रास्ता साफ कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।