Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTruck Accident in Jahanikheda Boundary Wall Damaged One Injured

गन्ना भरा ट्रक पलटने से मकान की बाउंड्री टूटी

Hardoi News - पिहानी के जहानीखेड़ा में मंगलवार रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर मनिकापुर गांव के पास एक मकान पर पलट गया। इस घटना में मकान की बाउंड्री टूट गई और एक युवती घायल हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 1 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

पिहानी। जहानीखेड़ा में मंगलवार की रात मनिकापुर गांव के पास गन्ना लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मकान पर पलट गया। हादसे में मकान की बाउंड्री टूट गई। एक युवती भी घायल हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। सीतापुर क्षेत्र से गन्ना लेकर हरियावां ट्रक कुल्हावर पुल से होकर जाते हैं। मंगलवार को पुल पर जाम लगा होने से एक ट्रक चालक जहानीखेड़ा होकर जा रहा था। मनिकापुर क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। चपेट में आने से अलाउद्दीन के मकान की बाउंड्री टूट गई। दीवार पर रखा टीन शेड और चारा काटने की मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवती तंजीम भी घायल हो गई। ग्रामीणों का कहना है सर्दी के चलते लोग मकान के भीतर थे। मवेशी भी बाहर नहीं बंधे थे नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें