हरदोई में हादसे में घायल महिला ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम
Hardoi News - हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल में मौत हो गई। महिला के पति का इलाज जारी है, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। पुलिस ने शव का...
हरदोई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत हो गई। उसके पति का इलाज चल रहा है। दो लोगों का इलाज बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। मल्लावां थाना क्षेत्र के रहीमपुर लोनारी गांव निवासी सामोद अपनी पत्नी पिंकी 35 वर्ष को बिलग्राम कस्बे में दवा लेने के लिए ऑटो से जा रहे थे। ऑटो पर दो लोग अन्य और सवार थे। रास्ते में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में हरदोई कन्नौज मार्ग पर आईटीआई के पास तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप डाला ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप डाला पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार सामोद, उसकी पत्नी पिंकी समेत चार लोग घायल हो गए थे। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने सामोद व पिंकी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात में पिंकी ने भी दम तोड़ दिया। शहर कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।