Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Road Accident Claims Lives of Two Young Men Heading to Wedding

हरदोई रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत

Hardoi News - शादी में शामिल होने जा रहे दो युवकों की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक कल्याणी गांव के निवासी थे और बिरमा खेड़ा गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे। अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 22 Feb 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत

पिहानी, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक पर सवार दो युवकों की शुक्रवार की रात रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गयी। इस दुर्घटना की खबर से हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि थानाक्षेत्र के कल्याणी गांव निवासी श्यामाकुमार गांव के ही सरविन्द सक्सेना के साथ गांव से बिरमा खेड़ा मजरा मदरावा गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे। शादी सरविन्द के परिवारिक भतीजे ली थी। हरदोई रोड पर झौनीपुरवा गांव के निकट अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में श्यामकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल सरविन्द को पुलिस ने पिहानी सीएचसी भिजवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शादी के माहौल में जब दोनो युवकों की मौत की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल सीएचसी पहुंच गए और जांच पड़ताल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें