घर के अंदर फंदे पर लटका मिला उन्नाव की महिला का शव
Hardoi News - बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के परसोला गांव में एक महिला का शव साड़ी के फंदे पर लटकता मिला। पति की अनुपस्थिति में महिला ने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या की, लेकिन पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने...
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के परसोला गांव में एक महिला का शव घर के अंदर साड़ी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। उन्नाव जनपद के थाना माखी क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी सर्वजीत ने अपनी पुत्री रागिनी सिंह की आठ वर्ष पहले बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के परसोला निवासी राजेंद्र के साथ की थी। इनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। ससुरालीजनों के अनुसार घरेलू किसी बात से खफा होकर रविवार की घर के अंदर साड़ी के फंदे पर लटककर जान दे दी। पति खेती किसानी का काम करता है। घटना के समय पति घर पर मौजूद नहीं था। वहीं मायके पक्ष ने शव को पोस्टमार्टम करने की मांग की है। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पिता सर्वजीत का आरोप है कि पति, देवर, चाचा और उनके परिजनों ने मिलकर हत्या की है। फिर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। कोतवाल उमाकांत दीपक का कहना है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।