महिला ने मायके में खाया जहर, अस्पताल में मौत
Hardoi News - हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक महिला ने शादी के तीन महीने बाद मायके में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालात बिगड़ने परहरदोई। पाली थाना क्ष

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक महिला ने शादी के तीन महीने बाद मायके में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालात बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी उदय प्रताप सिंह ने अपनी पुत्री प्रिया सिंह 28 वर्ष की शादी 10 दिसंबर 2024 को कोतवाली शहर क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी निवासी मुदित सिंह के साथ की थी। बताया गया है इन दिनों प्रिया सिंह अपने मायके में थी। वहीं शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर किया। यहां पर इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। हालांकि इस मामले में किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया परिजनों की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।