Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Boat Capsize in Ramganga River Claims Lives of Three Children

हरपालपुर में रामगंगा में नाव पलटी, भाई-बहन के शव मिले, किशोरी लापता

Hardoi News - हरपालपुर के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव में एक परिवार की नाव रामगंगा नदी में पलट गई। नाव में सात लोग थे, जिनमें से चार को बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चे, सात साल की सुनैना, 14 साल का शिवम, और 13 साल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 13 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
हरपालपुर में रामगंगा में नाव पलटी, भाई-बहन के शव मिले, किशोरी लापता

हरपालपुर। अरवल थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव से सोमवार रात तरबूज तोड़कर लौट रहे परिवार की छोटी नाव (डोगा) रामगंगा नदी में पलट गई। नाव में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। चार लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चों का पता नहीं चला। करीब तीन घंटे बाद भाई-बहन शव मिल गए हैं। खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव निवासी दिवारी लाल की नदी के किनारे दूसरे छोर पर तरबूज की खेती है। सोमवार शाम को एक ही परिवार के सात लोग नदी पार कर दूसरे छोर पर पहुंचे और तरबूज तोड़कर डीसीएम में लदवाए। इसके बाद छोटी नाव से गांव लौटने लगे।

रात करीब आठ बजे नाव नदी में पलट गई। उस पर दिवारी लाल, उनकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, बेटी काजल, भांजी सोनिया, छोटे भाई रामफेरे की बेटी सुनैना और बेटा शिवम सवार था। सभी लोग गहरे पानी में डूबने लगे। किसी तरह से दिवारी लाल, निर्मला, सुमन और काजल को तो बचा लिया गया, लेकिन सात साल की सुनैना, 14 साल के शिवम और 13 साल की सोनिया का देर रात तक पता नहीं चला। देर रात सुनैना और शिवम के शव बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें