Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Accidents in Kalyanmal Pickup Loader Crashes into Shop Biker Killed

एक ही मार्ग पर दो हादसों में दो की मौत, दो घायल

Hardoi News - कल्याणमल में दो गंभीर सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में तेज रफ्तार पिकअप लोडर दुकान में घुस गया, जिससे चालक की मौत हो गई और हेल्पर घायल हो गया। दूसरे हादसे में सड़क पार कर रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 12 May 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
एक ही मार्ग पर दो हादसों में दो की मौत, दो घायल

कल्याणमल। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां-अतरौली मार्ग पर भैनगांव चौराहे पर अतरौली की ओर से तेज रफ्तार पिकअप लोडर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया और पेड़ से टकराकर पलट गया। इससे चालक की मौके और हेल्पर घायल हो गया। वहीं, उसी मार्ग पर कल्यानमल चौराहे पर रोड पार कर रहे बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। पिकअप मालिक राजेश सिंह एक कंपनी के पिकअप लोडर से रोज लखनऊ से नैमिष, मिश्रिख और सीतापुर में डेयरियों पर दूध, छांछ, मट्ठा, घी की सप्लाई करता है। रविवार रात लखनऊ फैक्ट्री से दूध सप्लाई को निकला था।

कोथावां-अतरौली मार्ग पर तड़के भैनगांव चौराहे पर पहुंचा। वहां गलत दिशा में आ रही बाइक को बचाने में पिकअप लोडर अनियंत्रित हो गया। फिर सड़क किनारे चाट समोसे की दुकान में टक्कर मार दी। इसके बाद एक के पेड़ से टकराकर पिकअप पलट गया। हादसे में चालक स्टेयरिंग में फंस गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे चौकी प्रभारी रितेश सिंह चौहान ने एम्बुलेंस से चालक को बाहर निकालकर कोथावां सीएचसी भेजा, वहां चालक इजहारुल निवासी इंद्रा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ की मौत हो गई। वहीं, साथी गुरमीत मामूली रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने पलटी पिकअप को जेसीबी मशीन से बाहर निकलवाया है। दूसरी घटना तड़के सुबह कल्यानमल चौराहे पर हुई। यहां पर बाइक सवार चचेरे भाई सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस दोनों को सीएचसी कोथावां ले गई। वहां डॉक्टरों ने राजन निवासी रायपुर थाना अतरौली को मृत घोषित कर दिया। वहीं सिपाही को गंभीर हालत में हरदोई रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेनीगंज कोतवाल कोतवाल कृष्णबली सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें