Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Accident Two Children Killed by Unknown Vehicle in Hardoi

सड़क पार कर रहे दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

Hardoi News - हरदोई में शाहजहांपुर रोड पर कौड़ा गांव के पास सड़क पार कर रहे दो बच्चों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 20 Feb 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पार कर रहे दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

हरदोई। हरदोई शाहजहांपुर रोड पर कौड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे बच्चे और बच्ची की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। कौढ़ा गांव निवासी सुनील का 10 वर्षीय बेटा सुमित और गांव निवासी सुशील की 11 वर्षीय बेटी राधिका गुरुवार दोपहर खेतों की ओर जाने को घर से निकले। गांव के सामने हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पार कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों बच्चे उछलकर काफी दूर जा गिरे। यह देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों को सूचना दी गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश हो रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें