Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Accident on Bilhaur-Katra Highway Young Biker Dies in Collision

बिल्हौर-कटरा हाईवे पर हादसे में फर्रुखाबाद के युवक की मौत

Hardoi News - ...फर्रुखाबाद जनपद से सम्बंधित खबर रूपापुर, संवाददाता। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र में कौशिया गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सव

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 28 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
बिल्हौर-कटरा हाईवे पर हादसे में फर्रुखाबाद के युवक की मौत

हरदोई। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र में कौशिया गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जनपद फर्रुखाबाद थाना राजेपुर बहादुरपुर निवासी नीरज कुमार राठौर को पाली थाना क्षेत्र में बिल्हौर कटरा हाईवे पर शनिवार रात को कौशिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि बाइक की डिक्की में जो कागजात मिले वह अरवल क्षेत्र निवासी व्यक्ति के नाम थे, पर मृतक बाइक का मालिक नहीं था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पांच भाई पांच बहन था, मृतक अपने भाइयों और बहनों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया मृतक भाई की शादी नहीं हुई थी। परिजनों ने बताया कि मृतक पानी की टंकी बन रही है। उसी में मजदूरी करता है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें