Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Accident in Hardoi Youth Killed Two Injured in Bus-Car Collision

हरदोई में कार की टक्कर से युवक की हुई मौत, दो साथी जख्मी

Hardoi News - हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में एक बस की टक्कर से बाइक सवार तीन साथी गिर गए। इसके बाद, तेज रफ्तार कार ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य साथी घायल हैं और उनका इलाज चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 25 Feb 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में कार की टक्कर से युवक की हुई मौत, दो साथी जख्मी

हरदोई, संवाददाता। लोनार थाना क्षेत्र मेंसोमवार की दोपहर में न्यौरा देव के पास बस की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन साथी सड़क पर गिर गए। इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार एक युवक को रौंदते हुए निकल गई। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे में दो साथी घायल हो गए। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मगनपुर निवासी सुधीर अपने तीन साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार की दोपहर 12 बजे शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लापुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव रिश्तेदारी में चौथी देने के लिए जा रहे थे। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर बैठे थे। लोनार थाना क्षेत्र में न्यौरा देव गांव के पास पहुंचे तो बेकाबू बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार उछलकर दूर सड़क पर गिर गए।

बताते हैं कि इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार चालक भी संतुलन खो बैठा। चालक ने रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार सुधीर को रौंदते हुए निकल गई। इससे सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके अन्य दोनों साथियों के अधिक चोट होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार जेब में मिले कागजात के आधार पर सुधीर की पहचान हुई।

लोनार थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक और बस चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें