Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईTragic Accident at Wedding in Hardoi Eight Injured in Tractor Incident

हरदोई में बारात के दौरान विवाद, ट्रैक्टर चढ़ाने से आठ लोग घायल

हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में एक शादी के दौरान बड़ा हादसा हुआ। डीजे को लेकर विवाद के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आकर आठ लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 22 Nov 2024 09:01 AM
share Share

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में गुरुवार को सत्यपाल की बेटी सुंदरी की शादी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। द्वारचार के समय डीजे को लेकर बारातियों और परिवार वालों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान ट्रोक्टर की चपेट में आकर आठ लोग घायल हो गए। बताते हैं कि देर शाम डीजे पर नाच गाने के वक्त कहा सुनी होने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस के जाने के कुछ देर बाद फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने ट्रेक्टर स्टार्ट कर दौड़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया। विजय पाल, सुदीप, मंजू, अनुराधा (16 वर्ष) पुत्री जगपाल नि, मन्नापुरवा, चावली (10 वर्ष) पुत्री सुक्खा निवासी सुन्नी, श्रवण निवासी रानीखेड़ा, पड़ोसी मुनेश्वर और उनकी पत्नी वंशी भी घायल हो गई। थाना अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घायल होने वालों में कुछ रिश्तेदार और गांव के लोग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें