फुटपाथ पर दुकानों का माल, यातायात जाम
Hardoi News - हरदोई में सड़कों पर वाहनों का बढ़ता बोझ और दुकानों का अतिक्रमण जाम की समस्या को बढ़ा रहा है। सिनेमा रोड पर अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ रही हैं, जबकि पुलिस की गश्त भी नियमित है। ईओ विनोद सोलंकी ने मनमानी करने...
हरदोई। सड़कों पर बढ़ता वाहनों का बोझ इस कदर हावी है कि पल-पल जाम लगने की समस्या आम हो गई है। उस पर दुकानों का अतिक्रमण रही कसर पूरी कर देता है। ट्रैफिक व्यवस्था को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है। नगर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग में से एक सिनेमा रोड पर शुक्रवार को बड़ी तादाद में अतिक्रमण दिखाई दिया। खास बात है कि लगभग रोज पुलिस की गश्त इस रोड पर होती है। अक्सर अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई होती है। बावजूद लोग दुकानों के बाहर फुटपाथ घेरने से बाज नहीं आते हैं। व्यापारी अपने दुकानों के बाहर आड़ी तिरछी कार पार्क करते हैं, जब फुटपाथ को गाड़ियां घेर लेती हैं तो लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ईओ विनोद सोलंकी का कहना है कि मनमानी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।