ई रिक्शा चालकों की मनमानी से परेशान राहगीर
मल्लावां कस्बे में ई रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण राहगीरों और अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने ई रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर अव्यवस्थित खड़े होने की शिकायत की है,...
मल्लावां कस्बे के मुख्य मार्गों पर ई रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते राहगीरों समेत अन्य वाहन चालकों को निकलने में दिक्कत हो रही हैं। ई रिक्शा चालकों की मनमानी अंकुश लगाने की मांग लोगों ने की है। कस्बे के कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार, विनय कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार ने बताया ई रिक्शा वाले सुभाष पार्क लाला बाजार जाने व मुख्य चौराहे पर ई रिक्शा को आड़े तिरछा खड़ा कर देते हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। सवारी बैठाने के चक्कर में रिक्शा चालक यह भी नहीं देखते हैं कि कोई वाहन पीछे से आ रहा है। उसको यहां से निकलना है कि नहीं निकलना है। वह सड़क के किनारे वाहन खड़े कर देते। स्वयं इधर उधर टहलने लगते हैं। इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती हैं। यही आलम राघोपुर रोड का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।