मजार के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी
Hardoi News - मल्लावां में मजार के बाहर खड़ा ट्रैक्टर रात को चोरी हो गया। ट्रैक्टर मालिक मोबीन खान ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे में ट्रैक्टर रात 11:26 पर हजरतपुर रोड पर जाता दिखा। पुलिस मामले की जांच कर रही...
मल्लावां। मजार के बाहर खड़ा ट्रैक्टर रात को चोरी हो गया। सुबह ट्रैक्टर मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। ग्राम मटियामऊ निवासी मोबीन खान ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र बताया की वह सीमेंट मौरंग बेचने का कार्य करता है। 11 अगस्त की रात में ट्रैक्टर दुकान से कुछ दूर पर अब्दुल अज़ीज़ बाबा की मजार पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ खड़ा किया था। रात में किसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर चोरी कर ले गए। राघवपुर में सीसीटीवी कैमरा में देखा गया तो रात 11 बजकर 26 मिनट पर ट्रैक्टर हजरतपुर रोड पर जाता दिखाई दे रहा है। कोतवाल ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।