आज 271 लोग कोरोना वायरस से हो जाएंगे निश्चिंत

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद अभी तक जहां कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 14 Feb 2021 11:11 PM
share Share

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद

अभी तक जहां कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त था। वहीं 15 फरवरी से जनपद के 271 लोग कोरोना वायरस से निश्चिंत हो जाएंगे। अब उन्हें इस बीमारी का डर नहीं रहेगा। इन सभी को दूसरा डोज लगवाया जाएगा।

नोडल अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन ने बताया कि जनपद में दूसरी डोज के वैक्सीनेशन के लिए तीन सेंटर निर्धारित किए गए हैं। जिसमें जिला महिला अस्पताल में 84 लोगों को, हरपालपुर सीएचसी पर 97 लोगों को और संडीला सीएचसी पर 90 लोगों को टीका लगेगा। इस तरह से इन सभी लोगों को अब कोरोना का डर नहीं रहेगा और वह निश्चिंत होकर रह सकेंगे।

इन छूटे लोगों का भी होगा वैक्सीनेशन

नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद में 2256 ऐसे लोग हैं जो प्रथम चरण से लेकर अब तक वैक्सीनेशन कराने से वंचित रह गए हैं। इनका भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस तरह से चिन्हित किए गए हैं लोग

वैक्सीनेशन कराने से वंचित रहे लोगों में से बेहन्दर सीएचसी से 69, भरावन सीएचसी 125, जिला महिला अस्पताल 125, जिला पुरुष अस्पताल 189, 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय 82, हरपालपुर सीएचसी 125 , कछौना सीएचसी 122, माधौगंज 35, मल्लावां 68, पिहनी 125 , सांडी 125, संडीला 125, अहिरोरी 117, बावन 102, भरखनी पाली 50, बिलग्राम 65, हरियावां 104, शाहाबाद 125, सुरसा 69, टडियावां 86, टोडरपुर से 110 लोग चिन्हित किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें