चोरी के सात पम्पिंग सेट के साथ तीन चोर गिरफ्तार
Hardoi News - हरदोई में मझिला पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी के सात पंपिंग सेट और एक बाइक बरामद हुई है। चोरों ने पंपिंग सेट पाली मझिला और शाहाबाद से चुराए थे। पुलिस दो अन्य साथियों की तलाश कर रही...
हरदोई। मझिला पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के सात पंपिंग सेट और चोरी में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस इनके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पूछताछ में बताया कि पंपिंग सेट पाली मझिला और शाहाबाद से चोरी किए गए हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मझिला थानाक्षेत्र के सेमरांवा निवासी मुन्ने मियां ने 16 जनवरी को थाने में एफआईआर कराई थी। बताया कि उनके बहनोई के घर के बाहर पंपिंग सेट चोरी हो गया। पुलिस की जांच में मझिला थानाक्षेत्र के बेंदुआ निवासी शिवम प्रजापति, शाहाबाद के नरहाई निवासी रामबहादुर और शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के पुरैना निवासी रामसिंह का नाम सामने आया। प्रभारी निरीक्षक मझिला अरविंद कुमार और उनकी टीम ने तीनों को पकड़ लिया। तीनों ने वारदात को कबूल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।