ग्रामीण क्षेत्र को सेहतमंद बनाएंगे तीन सीएचसी

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 15 Feb 2020 09:11 PM
share Share

इस साल पूर्ण क्षमता से उपचार की सुविधा मुहैया कराएंगे

साण्डी, टोंडरपुर व गोपामऊ में आबाद होंगे सरकारी अस्पताल

हरदोई। कार्यालय संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को इस साल पूरी क्षमता के साथ चलाया जाएगा। इससे दूरदराज रहने वाले ग्रामीणों की बीमारियों का समय से उपचार होंगे। लोग सेहतमंद बनेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला योजना के तहत 4 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

विकास खंड साण्डी, नगर पंचायत गोपामऊ और ब्लाक मुख्यालय टोडरपुर में सीएचसी भवन बनकर तैयार हो चुका है। यहां जिला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्टाफ के वेतन, साज सज्जा और उपकरणों का इंतजाम करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डेढ़ करोड़ रुपये का बजट मिलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके रावत ने बताया कि गांव के लोगों को पास में ही अच्छा उपचार मिल सकेगा। ऐसे में उन्हें 20 से 30 किमी दूर जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

जिला योजना में रखे गए इस प्रस्ताव को प्रभारी मंत्री ने भी स्वीकृति दे दी है। अप्रैल से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आ जाएंगी। चिकित्सकों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी। ताकि अस्पताल पहुंचने वालों को त्वरित उपचार मिल सके। दुर्घटना के मामलों में भी मरीज को त्वरित इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकेगी। निजी नर्सिंग होम या झोलाछाप के उत्पीड़न से भी ग्रामीणों को राहत मिलेगी। सांडी नगर पालिका, गोपामऊ नगर पंचायत है, जबकि टोंडरपुर ब्लाक मुख्यालय। यहां की करीब दो लाख से ज्यादा आबादी इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बेहतर संचालन से लाभांवित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें