वारदात के 20 दिन बाद भी हमलावर पकड़ से दूर
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में 20 दिन पहले बाइक सवार तीन हमलावरों ने सरदार का नाम पूछने के बाद गोली मार दी थी। सरदार को लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जांच के लिए छह टीमें लगाई गईं, लेकिन हमलावर अभी भी...
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में 20 दिन पहले बाइक सवार तीन हमलावरों ने सरदार का नाम पूछने के बाद गोली मार दी थी। सरदार के घायल होने पर इलाज के लिए लखनऊ भर्ती कराया था। इस मामले में छह टीम में वारदात का खुलासा करने के लिए लगाई गई थी, लेकिन अभी तक कोई हमलावर पकड़ में नहीं आया है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के करीमनगर निवासी निर्मल सिंह 21 जुलाई को अपने मामा गुरजीत सिंह के साथ बाइक से प्रताप नगर चौराहा की ओर जमुनिया मार्ग से जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन्हें रोककर निर्मल सिंह का नाम पूछने के बाद गोली मार दी थी। इस मामले में निर्मल सिंह की हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। जिससे वह अपने घर आ गए हैं। इसी मामले में हाल ही में तैनात हुई इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद पीड़ित के घर पहुंच कर घटना के विषय में जानकारी ली। इंस्पेक्टर का कहना है की कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।