हरदोई में एसडीएम के अर्दली को महिला ने दी धमकी
Hardoi News - हरदोई के सण्डीला तहसील में एसडीएम के अर्दली रेहान हैदर को एक महिला ने धमकी दी। महिला ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई है, और...
हरदोई। तहसील सण्डीला एसडीएम के अर्दली को एक महिला ने धमकी दी। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है। सण्डीला तहसील में कार्यरत एसडीएम के अधीनस्थ अर्दली रेहान हैदर ने सण्डीला कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया, इसमें बताया कि 13 दिसंबर की दोपहर बबली वर्मा तहसील कार्यालय पर आयी थी। कहा कि एसडीएम से मिलने आयी है। उनको चेम्बर के बाहर पड़ी कुर्सी पर बैठने को कहा। बताया कि एसडीएम मैडम मीटिंग कर रही हैं। इस बीच बबली के साथ एक युवक मौजूद व्यक्तियों की वीडियो बनाने लगा। मना करने पर बबली आग बबूला हो गयी। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए देख लेने और झूठा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। एसडीएम के चैंबर में चली गयी, वहां पर अधिकारियों व रेहान से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।