Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईThis time 28 lakh voters will form new village government

अबकी बार 28 लाख वोटर बनाएंगे गांव की नई सरकार

हरदोई। कार्यालय संवाददाता पंचायत चुनाव के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 2 Feb 2021 11:00 PM
share Share

हरदोई। कार्यालय संवाददाता

पंचायत चुनाव के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका देने के लिए मतदान केंद्र व मतदान बूथों का चयन कर लिया गया है। जिले भर में कुल 1837 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 4730 मतदान बूथ तैयार किए गए हैं। जिले भर में करीब 28 लाख 2 हजार वोटर पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव ने बताया कि विकास खंड सण्डीला में 111, साण्डी में 85, हरियांवा में 86, टड़ियांवा में 88, कछौना में 103, कोथावां में 84, बिलग्राम में 103, शाहाबाद में 95, टोंडरपुर में 93, माधौगंज में 101, मल्लावां में 76, सुरसा में 100, भरावन में 84, हरपालपुर में 91, भरखनी में 108, पिहानी में 110, अहिरोरी में 112 और बेहन्दर में 101 मतदान केंद्र पर वोट डाले जाएंगे।

इसी तरह एक मतदान केंद्रों पर कई-कई बूथ बनाए गए हैं। विकास खण्ड सण्डीला में 263, साण्डी में 215, हरियांवा में 217, टड़ियांवा में 241, कछौना में 203, कोथावां में 223, बिलग्राम में 266, शाहाबाद में 255, टोंडरपुर में 250, माधौगंज में 240, बावन में 298, मल्लावां में 167, सुरसा में 304, भरावन में 252, हरपालपुर में 236, भरखनी में 287, पिहानी में 273, अहिरोरी में 305 और बेहन्दर में 235 मतदान बूथ बनाए गए हैं। इन्हीं बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतदान बूथों तक पहुंचने के लिए रास्ते दुरुस्त कराए जाएंगे। बिजली, पानी से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे।

कितने पदों पर होना है चुनाव

ग्राम प्रधान 1306

ग्राम पंचायत सदस्य 16789

बीडीसी 1810

जिला पंचायत सदस्य 72

ब्लाक प्रमुख 19

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें