डॉक्टर के बंद मकान से लाखों की नगदी और जेवर किया पार
Hardoi News - परिवार के साथ मथुरा गया था मकान मालिकबगल में चचेरे भाई के घर को भी निशाना बनायाफ़ोटो 06 जुडौरा गांव में चोरी की घटना के बाद घटना की जानकारी देता अमन गु
पिहानी, संवाददाता। बंद पड़े एक मकान में घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवर पार कर दिए। मकान मालिक परिवार के साथ मथुरा गया हुआ था। चोरों ने पीड़ित के चचेरे भाई का मकान भी खंगाला। जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। गोपामऊ रोड जुडौरा गांव निवासी अमन गुप्ता निजी चिकित्सक हैं। घर के बाहर ही क्लीनिक बनाकर मरीजों का इलाज करते हैं। बताते हैं कि वह पत्नी के साथ सात दिसंबर को मथुरा वृंदावन गए थे। उनका मकान बंद पड़ा था। पड़ोस में उनके चचेरे भाई गोलू गुप्ता का भी मकान बंद पड़ा है। बताया जाता है कि वह बाहर रहते हैं। करीब दस माह से मकान बंद पड़ा है। चोरों ने अमन गुप्ता के घर में घुसकर अलमारी, बक्शे आदि पर हाथ साफ कर दिया। अमन की पत्नी ने बताया कि चोरों ने सोने का हार, झुमकी, पांच अंगूठी, मंगलसूत्र, टाप्स, पायल आदि जेवरों के अलावा 47000 रुपये नगद चोरी कर लिए। चोरों ने गोलू गुप्ता के घर को भी खंगाला। हालांकि वहां से क्या ले गए, यह पता नहीं चल सका है। चोरी की जानकारी अमन गुप्ता को जब मिली तो वह मथुरा से वापस घर पहुंचे। अमन और गोलू का मकान आपस मे जुड़ा है। गोलू के मकान में लगी खिड़की की जाली टूटी थी। लोग कयास लगा थे कि शायद गोलू गुप्ता के मकान से ही चोर अमन गुप्ता के घर मे दाखिल हुए होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
क्लीनिक से इन्वर्टर बैट्रा चोरी
पिहानी। मोहल्ला कोटकला में करावा रोड पर संचालित एक क्लीनिक से चोरों ने इन्वर्टर व बैट्रा चोरी कर ली। सुबह चिकित्सक जब क्लीनिक पर पहुंचे तब इसकी जानकारी हुई। कोटकला निवासी डॉ. मोहम्मद अहमद ने बताया कि वह एक चैरिटेबल क्लीनिक चलाते हैं। मंगलवार की सुबह सवा दस बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान में रखा इनवर्टर व बैट्रा गायब है। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कारवाई की जाएगी।
घर से नगदी और पायल चोरी
हरियावां। थाना क्षेत्र के मुरवा गांव में सोमवार की रात पूरन के घर में चोरी हो गई। अपने घर के अंदर बने कमरे में परिवार के साथ सो रहे थे। उसी कमरे के अंदर रखे बक्से में से सोमवार की देर रात चोरों ने आठ हजार नगदी के साथ बच्ची की दो जोड़ी पायल चोरी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरियावां पुलिस व कार्यवाहक प्रभारी बृजेश सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।