हरदोई में जिला पंचायत के 62 सदस्य पद होंगे आरक्षित
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद जिला पंचायत के सदस्यों के कुल 72 में से 62 पद आरक्षित
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
जिला पंचायत के सदस्यों के कुल 72 में से 62 पद आरक्षित हुए हैं। आठ सदस्य पद एससी महिला, सात ओबीसी महिला व नौ पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है। कुल 24 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। अनुसूचित जाति के लिए 16, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 12 पद आरक्षित किए गए हैं। 20 सदस्यों के पद अनारक्षित किए गए हैं। जिला प्रशासन की मानें तो शासन की गाइडलाइन के अनुसार आरक्षण का निर्धारण किया गया है। अभी लोग इस आरक्षण की स्थिति के बारे में कोई भी खामी होने पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
अनुसूचित जाति महिला
हरियावां द्वितीय, सुरसा प्रथम, सुरसा पंचम, बेहंदर तृतीय, कछौना तृतीय, अहिरोरी प्रथम, अहिरोरी पंचम, कोथावां प्रथम।
अनुसूचित जाति
टड़ियावां द्वितीय, टड़ियावां तृतीय, हरियावां तृतीय, पिहानी प्रथम, पिहानी द्वितीय, पिहानी तृतीय, टोंडरपुर प्रथम, टोंडरपुर तृतीय, शाहाबाद प्रथम, शाहाबाद द्वितीय, बावन द्वितीय, बावन तृतीय, बिलग्राम प्रथम, संडीला प्रथम, संडीला द्वितीय, अहिरोरी द्वितीय।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
मल्लावां तृतीय, संडीला चतुर्थ, भरावन चतुर्थ, कोथावां तृतीय, भरखनी प्रथम, बिलग्राम चतुर्थ, पिहानी चतुर्थ।
अन्य पिछड़ा वर्ग
टड़ियावां चतुर्थ, मल्लावां द्वितीय, बेहंदर द्वितीय, कोथावां द्वितीय, भरखनी तृतीय, बावन चतुर्थ, बावन पंचम, टोंडरपुर चतुर्थ, शाहाबाद चतुर्थ, भरखनी प्रथम, सुरसा तृतीय, अहिरोरी तृतीय।
महिला
हरियावां प्रथम, हरपालपुर प्रथम, सांडी द्वितीय, सांडी तृतीय, बिलग्राम द्वितीय, बिलग्राम तृतीय, माधौगंज चतुर्थ, बेहंदर प्रथम, अहिरोरी चतुर्थ।
अनारक्षित
टड़ियावां प्रथम, कछौना द्वितीय, सुरसा चतुर्थ, माधौगंज प्रथम, माधौगंज द्वितीय, माधौगंज तृतीय, मल्लावां प्रथम, संडीला तृतीय, भरावन प्रथम, भरावन द्वितीय, भरावन तृतीय, कछौना प्रथम, भरखनी द्वितीय, हरपालपुर द्वितीय, हरपालपुर तृतीय, बावन प्रथम, सांडी प्रथम, सुरसा द्वितीय, टोंडरपुर द्वितीय, शाहाबाद तृतीय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।