घर में घुसकर वृद्घा के साथ युवक ने किया दुराचार
Hardoi News - हरदोई/मल्लावां। हिन्दुस्तान संवाद मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज वारदात...
हरदोई/मल्लावां। हिन्दुस्तान संवाद
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है। यहां एक युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर वृद्घा के साथ दुराचार किया। घटना को अंजाम देने के बाद धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी (85 )वर्षीय वृद्घा थाने में तहरीर देकर कहा कि वह गुरुवार की शाम को अपने घर में अकेली सो रही थी। उसी समय गांव निवासी कमलेश उसके घर में घुस आया। उसके बाद उसके साथ जबरन दुराचार किया। जब उसने शोर किया तो उसका उसकी साड़ी से गला दबाकर जान से मार डालने का प्रयास किया। उसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। फिर वृद्घा ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। सूचना पाकर एसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह, बिलग्राम सीओ विशाल जयसवाल व मल्लावां इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच पड़ताल की।
वहीं अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। एसपी पूर्वी ने बताया आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।