कोटेदार एसोसिएशन ने कहा पूरा चना बंट रहा
आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चना वितरण में गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष का दावा है कि कोटेदारों ने...
आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चना वितरण में गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष का दावा है कि कोटेदारों ने पूरा चना बांटा है। कोई घपलेबाजी नहीं की गई है। चेतावनी दी कि अगर कोटेदारों पर झूठे आरोप लगाए गए तो पूरे जिले में वे खाद्यान्न का उठान व वितरण बंद कर देंगे।
जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि गोपामऊ के भाजपा विधायक श्यामप्रकाश के प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने चना वितरण न करने का आरोप लगाया है, जो निराधार है। जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ ई-पाश मशीन व पर्यवेक्षक की देखरेख में वितरण हो रहा है। आरोपों से कोटेदार आहत हुए हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे सांसद, विधायक से जानना चाहते हैं कि संगठन ने कई बार घटतौली, पल्लेदारी की शिकायत माननीयों से की। क्या जनपद के एक भी गोदाम पर सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने जाकर कोटेदारों के दर्द को समझा ? शिकायत की गई तो घटतौली व भ्रष्टाचार को और हवा दे दी गई। कोरोना जैसी महामारी में पूरे माह कोटेदार राशन का उठान वितरण कर जनता की सेवा करता है। अपनी तथा अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा है। विधायक ने एक भी कोटेदार को कोरोना में काम करने पर बधाई तक देने का साहस नहीं किया। कारण गोदामों से होने वाली आय में बंदरबांट बंद हो जाएगा। कमीशन में कमी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाने से कोटेदारों में रोष फैला है।
गोपामऊ विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्र का कहना है कि आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन से मेरा कोई झगड़ा नहीं है। मैं तो जनता को मिलने वाले चना में हो रही धांधली की जांच की मांग कर रहा हूं। भाजपा के सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि वे बूथ स्तर पर जनता से जानकारी लेकर सत्यापन करें कि तीनों महीनों का चना मिला या नहीं?
हरदोई। चना वितरण का मामला तूल पकड़ने लगा है। गोपामऊ विधानसभा के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कहा है कि पार्टी के सभी जिम्मेदार गांववासियों, कोटेदारों के लिखित एवं वीडियो सबूत इकट्ठा करें। मुझे भी सूचना मिली है कि ऊपर के अधिकारियों से मिलकर बड़ा घोटाला किया गया है। मामले को जिम्मेदारों तक पहुंचाया जाएगा। शायद कुछ कार्रवाई हो जाए या जांच अधिकारी अपना हिस्सा वसूलकर चलता बनेगा? विधायक ने समर्थकों से आह्वान किया है कि आप लोग अपनी विधानसभा देखें, जो हम सबकी जिम्मेदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।