Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsThe journey from Hardoi to Kannauj will be pleasant

हरदोई से कन्नौज का सफर होगा सुहाना

Hardoi News - हरदोई जिले से कन्नौज जिले की ओर जाने वाले राहगीरों खासकर सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने म्यौढ़ा से मदारपुर होते हुए कुसुमखोर गंगा पुल (कन्नौज जनपद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 10 Oct 2020 10:53 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई जिले से कन्नौज जिले की ओर जाने वाले राहगीरों खासकर सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने म्यौढ़ा से मदारपुर होते हुए कुसुमखोर गंगा पुल (कन्नौज जनपद के बार्डर) तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण को हरी झंडी दे दी है। 20.35 किमी लंबी इस रोड के चौड़ीकरण के लिए 57 करोड़ 80 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि खर्च होगी। निमार्ण कार्य लोकनिर्माण विभाग कराएगा।

सवायजपुर विधानसभा के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह लंबे समय से इस रोड का कायाकल्प कराने के लिए प्रयासरत थे। विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि कटियारी क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क लाइफलाइन का काम करती है। हजारों किसान इस मार्ग से अपनी फसल मंडी तक ले जाते हैं। वहीं गांव तक खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि पहुंचाने के लिए भी यह रोड सहायक होती है। संकरी रोड अक्सर दो भारी वाहन के आमने-सामने आने पर दुर्घटना का कारण बन जाती है। ओवरटेक करते समय भी हादसे हो चुके हैं। जर्जर व गड्ढेदार रोड बनाने की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी। मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह समस्या रखी गई थी। इसके बाद आननफानन में कागजी औपचारिकताएं पूरी कर वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।

इस रोड से करीब एक सैकड़ा से ज्यादा गांव जुड़े हैं। गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में बसे गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। फर्रुखाबाद जनपद जाने वालों के लिए भी यह एक सीधा रास्ता बन जाएगा।

लोकनिर्माण विभाग निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता संजय कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में यह सिंगल रोड है। इसके डामरीकृत हिस्से की चौड़ाई कहीं 3 तो कहीं 3.75 मीटर है। टू-लेन होने पर डामरीकृत हिस्सा 7 मीटर चौड़ा हो जाएगा। दोनों तरफ फुटपाथ पटरी भी बनेगी। यदि समय से बजट मिल गया तो रोड 12 महीने के अंदर बनाकर तैयार कर दी जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार में कुसुमखोर घाट पर गंगा नदी पर पक्का पुल बनवाया था। कन्नौज जिले में कुसुमखोर से जीटी रोड नेशनल हाईवे 91 को जोड़ने वाली सड़क भी चौड़ी कर टू-लेन बनाई जा चुकी है। अब हरदोई जिले की सीमा में आने वाली रोड के दिन भी बहुर जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें