Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईThe fate of candidates to be imprisoned in the ballot box at 1837 polling stations

1837 मतदान केंद्रों पर मतपेटी में कैद होगा उम्मीदवारों का भाग्य

हरदोई। कार्यालय संवाददाता पंचायत चुनाव के मैदान में जोर आजमाईश करने वाले उम्मीदवारों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 8 March 2021 10:32 PM
share Share

हरदोई। कार्यालय संवाददाता

पंचायत चुनाव के मैदान में जोर आजमाईश करने वाले उम्मीदवारों का भाग्य 1837 मतदान केंद्रों पर मतपेटियों के अंदर कैद होगा। जिला प्रशासन इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं भी जल्द परखी जाएंगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने ब्लाकवार मतदान केंद्रों का लेखाजोखा तैयार कर लिया है। इस समय जिले में सबसे कम 76 मतदान केंद्र मल्लावां विकास खंड में हैं। वहीं सबसे ज्यादा 118 मतदान केंद्र वाला ब्लॉक अहिरोरी है। इसी तरह विकास खंड सण्डीला में 111, साण्डी में 85, हरियांवा में 86, टड़ियांवा में 88, कछौना में 103, कोथावां में 84, बिलग्राम में 103, शाहाबाद में 95, टोंडरपुर में 93 मतदान केंद्रों का चयन किया गया है।

इसके अलावा विकास खंड बावन में 106, सुरसा में 100, भरावन में 84, हरपालपुर में 91, भरखनी में 108, पिहानी में 110 और बेहन्दर विकास खंड क्षेत्र में में 101 मतदान केंद्र मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए चयनित किए गए हैं।

एक-एक मतदान केंद्र पर कई बूथ बनाए गए हैं, जो अलग-अलग कक्षों में होगा। इस तरह से जिले भर की 1306 ग्राम पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनावों को संपन्न कराने के लिए कुल 4730 बूथ चयनित किए गए हैं। सबसे ज्यादा 305 बूथों की संख्या अहिरोरी ब्लाक में है, जबकि सबसे कम 167 मल्लावां विकास खंड क्षेत्र में हैं।

इस तरह से है जनपद में बूथों की संख्या

विकास खंड बूथ

सण्डीला 263

साण्डी 215

हरियांवा 217

टड़ियांवा 214

कछौना 203

कोथावां 222

बिलग्राम 266

शाहाबाद 255

टोंडरपुर 250

माधौगंज 240

बावन 298

मल्लावां 167

सुरसा 304

भरावन 252

हरपालपुर 236

भरखनी 287

पिहानी 273

अहिरोरी 305

बेहन्दर 235

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है। अपर जिलाधिकारी के साथ ही पांचों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को भी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। वोट डालने के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मतदान केंद्रों व मतदान बूथों के चयन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। -अविनाश कुमार, जिलाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें