सड़क किनारे लगी मौरंग, गिट्टी बनी मुसीबत
Hardoi News - फोटो 12- बिलग्राम में हाइवे के फुटपाथ पर मौरंग, गिट्टी के जमा ढेरबिलग्राम, संवाददाता। लोगों ने मान लिया है कि प्रशासन की सख्ती सिर्फ कुछ दिन रहेगी। फि
बिलग्राम, संवाददाता। लोगों ने मान लिया है कि प्रशासन की सख्ती सिर्फ कुछ दिन रहेगी। फिर वही पुरानी बात आ जाएगी। ऐसा हुआ भी, कई सालों से अतिक्रमण को लेकर दर्जनों अभियान चले। पॉलीथिन प्रतिबंधित करने के लिए जोर शोर से अभियान चला। प्रशासन के यह दोनों अभियान जमीन पर अब पूरी तरीके से बेदम हो गए हैं। साल भर पहले बिलग्राम में सड़कों के किनारे फुटपाथ खाली कराने, नालों पर अतिक्रमण हटाने का जोरदार अभियान चला। एसडीएम सीओ, ईओ,पुलिस सब जुटे रहे। असर भी दिखा, जाम से निजात लोगों को मिली। लेकिन कुछ दिनों तक ही यह हो पाया। अब पुरानी स्थिति बरकरार हो गई। प्रशासन के फरमान के बोर्ड सिर्फ लगे रह गए। फुटपाथ पूरी तरीके से फिर घिर गए। सड़क पर पैदल निकलना मुश्किल हो गया। दुकानदारों की जितनी दुकान अंदर है उससे ज्यादा सड़क पर लग रही है। दुकानदारों का कहना है ऐसा हमेशा हुआ है। कुछ दिन की सख्ती रहती है, फिर कौन पूछता है।
पॉलीथिन फिर बाजार में आई
अभियान पॉलीथिन बंद को लेकर चलाया गया। सरकार के निर्देश पर कई लोगों के चालान काटे गए, जुर्माना हुआ, फिर अफसर भूल गए। नतीजा यह है कि बाजार में हर दुकान पर पॉलीथिन धड़ल्ले से बिक रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती खानापूर्ति के लिए होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।