Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTeen Forced Into Marriage by Delhi Company Employee Police Investigate

शादी से इनकार करने पर किशोरी को दिल्ली छोड़ आया युवक, रिपोर्ट

Hardoi News - सांडी में एक किशोरी को दिल्ली की एक कंपनी के युवक ने बहला-फुसलाकर शादी के लिए दबाव बनाया। शादी से इंकार करने पर वह किशोरी को छोड़कर भाग गया। किशोरी के परिजनों ने उसे दिल्ली से वापस लाकर पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 14 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

सांडी। किशोरी को बहलाकर दिल्ली की एक कम्पनी में काम करने वाला युवक उसे ले जाकर शादी का दबाव बनाने लगा। शादी से इनकार करने पर उसे छोड़कर भाग निकला। परिजनों की ओर से किशोरी को दिल्ली से वापस लाकर थाने पर तहरीर दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता पिता ने बताया कि गुरुवार को वह बाहर गया था। पड़ोसी गांव लोनार के निजामपुर निवासी शहाबुद्दीन उसकी नाबालिग बेटी को दिल्ली ले गया। आरोपी दिल्ली स्थित एक जूता चप्पल कंपनी में काम करता है। उसने बबाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर किशोरी को रख शादी करने के लिए दबाव बनाया। इनकार करने पर आरोपी उसे सीलमपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर छोड़कर भाग आया। रिश्तेदार की सूचना पर पहुंचे पिता और मां किशोरी को दिल्ली से वापस लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें