Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईTech and Cartoon-Themed Rakhis Dominate Raksha Bandhan Market

बड़ों के हाथ पर रुद्राक्ष, बच्चों की कलाई पर सिंघम की धूमी

रेशम और कच्चे धागे की राखियों से आगे बढ़ते हुए, राखी का बाजार टेक्नोलॉजी और कार्टून थीम पर सज गया है। बच्चों के लिए कार्टून और लाइटिंग वाली राखियां उपलब्ध हैं, जबकि बड़ों के लिए परंपरागत डिजाइन।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 17 Aug 2024 10:31 PM
share Share

रेशम की डोरी और कच्चे धागे की राखियों से आगे बढ़कर राखी का बाजार टेक्नोलॉजी और टेलीविजन की तर्ज पर सज गया है। बड़ों के लिए परंपरा से जुड़ी राखी की वैरायटी है, तो दूसरी तरफ बच्चों के लिए कार्टून और लाइटिंग से भरी रंग बिरंगी राखियां दुकानों पर सजी है। नगर के बड़ा चौराहा नुमाइश चौराहा सिनेमा चौराहा व रेलवेगंज में रक्षाबंधन बाजार में लोग अपनी पसंद की राखियां खरीद रहे हैं। बच्चों में उत्सुकता अधिक छोटी-छोटी बहनों के छोटे-छोटे भाई अपनी पसंद से राखी बंधवाना चाहते हैं। व्यापारी भी अपने नन्हे मुन्ने ग्राहकों के लिए उनके मन माफिक वैरायटी लाए हैं। राखी व्यापारी नितिन ने बताया की बच्चों के लिए मोटू पतलू, डोरेमोन, शिनचेन, नोबिता, सिंघम जैसे कार्टून वाली राखियां उपलब्ध है जो 10 से लेकर 50 रुपये तक के वैरायटी में है। बच्चों के लिए घड़ी और लाइटिंग वाली राखियां खूब बिक रही हैं। व्यापारी राजू ने बताया की ओम शुभ लाभ की डिजाइन में राखियां कई सालों से आ रही थी। जिनकी जगह पर इस बार रुद्राक्ष, सीप, मोती, चंदन, चावल लगी हुई राखियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं। डायमंड लुक की डिजाइन भी उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें