संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या करने का आरोप
Hardoi News - फोटो 06 जिला अस्पताल में गमजदा खड़े परिजन हरदोई, संवाददाता। कोतवाली शहर क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहा निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो

हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहा निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दहेज के लालच में आए दिन ससुरालीजन प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कोतवाली शहर क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर निवासी अमोल ने पुत्री महिमा देवी 23 वर्ष की शादी 15 मई 2023 को कोतवाली शहर क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहा निवासी प्रियांशु सिंह के साथ की थी। मृतका की बहन कांछा ने बताया उन्हें रविवार की सुबह मोबाइल से सूचना दी गई कि उनकी बहन के अचानक शुगर व बीपी बढ़ गया है। जिससे हालत खराब हो गई है। इस पर मायके पक्ष के लोग हरदोई शहर पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली की शहर के एक निजी अस्पताल के गेट पर महिमा देवी को छोड़कर ससुराललीजन फरार हो गए हैं। जिसके बाद मायके पक्ष से परिजन महिमा देवी को लेकर मेडिकल कॉलेज की अधीन जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज के लालच में गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।