Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSuspicious Death of Watchman in Pali Family Accuses Neighbor of Murder

चौकीदार की मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

Hardoi News - पाली में एक चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक का नाम राकेश श्रीवास्तव उर्फ कल्लू था, जो खेत से चारा लाने गए थे। जब वह लौटे नहीं, तो परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 20 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
चौकीदार की मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

पाली। थानाक्षेत्र में एक चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ला सुलह सरांय निवासी राकेश श्रीवास्तव उर्फ कल्लू पाली थाना पर चौकीदार था। कल्लू की पत्नी नीतू ने बताया कि बुधवार शाम तीन बजे के आसपास कल्लू घर से खेत से चारा लाने की बात कहकर निकले थे। शाम छह बजे तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खेत पर जाकर देखा तब कल्लू मुंह के बल खेत में बेसुध पड़ा मिला।

उसे फौरन चारपाई पर लादकर परिजन पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। रंजिश को लेकर हत्या किए जाने की बात कही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि मृत्यु की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें