Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSuspicious Death of Medical Trader in Hardoi Investigation Underway

फूफा के यहां मेडिकल कारोबारी की मौत

Hardoi News - हरदोई के मन्ना पुरवा में एक मेडिकल कारोबारी अजय कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने फूफा पर अनहोनी की आशंका जताई है। युवक के सिर और नाक से खून निकल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 16 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। कोतवाली शहर के मन्ना पुरवा में रिश्ते में फूफा के यहां मेडिकल कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। टड़ियावां थानाक्षेत्र के करौंदी गांव निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार शहर में जिला अस्पताल निकट भारत मेडिकल स्टोर चलाते थे। भतीजे अंकित ने बताया कि रिश्ते में उनके फूफा ने बुधवार को अपने घर मन्नापुरवा में रोक लिया, जबकि परिजन चाचा को घर ले जा रहे थे। अंकित के मुताबिक, देर रात में उन्हें फोन से सूचना मिली कि चाचा की हालत बिगड़ गई है। उनको अस्पताल लेकर जा रहे हैं। परिजन फूफा के घर पहुंचे, जहां पर देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। युवक के सिर और नाक से खून निकल रहा था।

शहर कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि वीडियोग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें