हरदोई में नकल के बदले किसानों से रुपये मांगने पर लेखपाल निलंबित
हरदोई में, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने पिहानी क्षेत्र की टेनी ग्राम पंचायत के लेखपाल सचिन राना को निलंबित कर दिया है। उन पर किसानों से नकल के लिए पैसे मांगने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। किसानों...
हरदोई। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पीसी उत्तम ने पिहानी क्षेत्र की टेनी ग्राम पंचायत के लेखपाल को निलंबित कर दिया है। उस पर नकल के बदले किसानों से रुपये लेने का आरोप है। आदेश में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने कहा है कि चकबंदी अधिकारी सदर की आख्या में गांव टेनी में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त कराने के लिए भाकियू नौ अक्तूबर से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे जतनगंज पुल पर धरना दे रही है। किसानों की समस्याओं को सुना गया, तब उन्होंने बताया कि चकबंदी लेखपाल सचिन राना ने नकल के लिए पैसे मांगे और अभद्र व्यवहार किया। जांच के दौरान किसानों के प्रति अभद्र व्यवहार करने एवं नकल के लिए पैसे मांगने के लिए चकबंदी लेखपाल सचिन राना दोषी मिले हैं। लेखपाल के खिलाफ शिकायतें अत्यंत गंभीर और पद के दुरुपयोग की हैं। उन्होंने लेखपाल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की। इसके बाद बंदोबस्त अधिकारी के स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।